कोई है मेरे दिल में रहता है
अक्सर मेरा दिल मुझसे कहता है
कोई है जो मेरे दिल में रहता है
वो मेरी हर धड़कन में धड़कता है
वो मेरी हर सांस में महकता है
वो मेरी हर ख़ुशी में मुस्कुराता है
वो मेरे हर ग़म में साथ रहता है
कोई है जो मेरे दिल में रहता है
वो मेरी नींदों में सोता है
वो मेरी पलकों में सजता है
वो धुप में छाँव बना रहता है
वो मेरी बातों में बोलता है
वो साया बन मेरे साथ रहता है
वो हर दोराहे पर राह दिखाता है
वो मेरे करीब; बहुत करीब रहकर भी
वो मुझसे दूर रहता है
कोई है जो मेरे दिल में रहता है