वो मेरा हो जाएगा
देखना एक दिन वो भी मेरा हो जाएगा
मेरे घर का पता उसका पता हो जाएगा
आज चुरा रहा है नज़र पर देखना एक दिन
वो मुझे देखकर शरमायेगा मुस्कुराएगा
आज कर रहा है वो मुझसे नफ़रत पर देखना
मेरी याद में तड़पता फिर वो भी नजर आयेगा
इस कदर छा जाएगा मेरा भी जादू उस पर
जागती आँखों से मेरे सपने देखने लग जाएगा
चल रहा है आज वो अकेला अपने ही रास्ते पर
एक दिन शामिल वो मेरे कारवां में हो जाएगा
उसको बसा लूँगा "नाशाद" दिल में इस कदर
देखना वो हो जाएगा मैं और मैं वो हो जाऊंगा
रविवार, 11 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
संदेश (Atom)