बच्चा ही रहे आदमी
एक दूसरे को देखकर आज सहमा हुआ है आदमी
ना जाने कौन दुश्मन हो कोई अपना ही आदमी
एक कहता है मंदिर बने तो दूजा कहे कि मस्जिद
पर इन्हें ना अपने साथ ले जा पायेगा कोई आदमी
मजहब नहीं कहता आदमी का दुश्मन हो आदमी
हर मजहब यही सिखाता है बस जिन्दा रहे आदमी
सारी धरती एक सी है सारा आसमान भी है एक
फिर उन्हें क्यूँ बांटता जब खुद खुदा नहीं है आदमी
बच्चे को पता नहीं क्या धर्म; क्या हिंद, क्या पाकिस्तान
नाशाद कहे खुदा से बस बच्चा ही रहे ता-उम्र आदमी