मेरी तरह अकेला
मेरी तरह वहाँ कोई अकेला ना था
धूप में मेरा कहीं साया तक नहीं था
सुनसान थी राहें उसके घर की मगर
उसकी यादों का कारवां मेरे संग था
हर तरफ थी खामोशीयाँ और थी तन्हाईयाँ
याद आती उसकी बातों से सफ़र आसां था
वक्त की धूल ने मिटा दिए थे सभी रास्ते
उसके बदन की खुशबू उसके दर का रास्ता था
बुझी हुई थी शम्मां महफ़िल में भी कोई ना था
फ़कत एक था नाशाद और एक खाली सफहा था
गुरुवार, 9 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
संदेश (Atom)