आराधना
पहाडों के आँचल में ;
नदियों की कलकल में
नदियों की कलकल में
पक्षियों की कलरव में ;
तारों की झिलमिल में
तारों की झिलमिल में
सपनों के गाँव में
शहरों की गलीयों में ;
यादों के बसेरों में
यादों के बसेरों में
फूलों की कलियों में ;
सावन के झूलों में
सावन के झूलों में
डायरी के भरे पन्नों में ;
धुंधली होती तस्वीरों में
धुंधली होती तस्वीरों में
याद आती मुलाकातों में ;
भूलती हुई यादों में
भूलती हुई यादों में
कभी जो किए थे वादों में ;
अटल हमारे इरादों में
अटल हमारे इरादों में
किसी को तलाश है तेरी
लौट आने की आस है तेरी
तुम बिन कोई आज भी अधूरा है
सूना किसी का बसेरा है
हर जगह तुझे कोई तलाशता है
हर दुआ में तुझे कोई मांगता है
हर रोज़ तेरी आराधना करता है
हर रोज़ तेरी तलाश करता है
लोग मुझे तेरी तलाश कहते हैं
लोग तुझे मेरी आराधना कहते हैं