अभी बाकी है
सूखे हुए उन फूलों में अभी भी खुशबूएं बाकी है
जिनमे रखे थे फूल वे किताबें खुलना अभी बाकी है
लौट आया सावन पर घटाओं का छा जाना अभी बाकी है
बरस रही है घटाएं पर तेरी जुल्फों का बिखरना अभी बाकी है
ढल गई है शाम पर तेरी यादों का आना अभी बाकी है
दिल लगा है डूबने पर अश्कों का आना अभी बाकी है
आ गई है बहारें मगर कलियों का चटकना अभी बाकी है
खिलने लगे है फूल मगर तेरा मुस्कुराना अभी बाकी है
मिल तो गई हैं राहें मगर मंजिल तक पहुंचना अभी बाकी है
आ गई तेरी गलीयाँ मगर तेरा दरीचा खुलना अभी बाकी है
थक गया है मुसाफिर मगर उम्मीदों का टूटना अभी बाकी है
ढलती जा रही है शाम मगर सूरज का डूबना अभी बाकी है
हो गए हैं ज़ख्म बहुत पुराने मगर उनका भरना अभी बाकी है
दिल में लगी है बहुत चोटें मगर उसका टूटना अभी बाकी है
तोड़ लिए हों लोगों ने नाते मगर तेरा साथ अभी बाकी है
आजमाए सभी दोस्त मगर रकीबों को आजमाना अभी बाकी है
सज संवर गईं हैं महफिलें मगर तेरा आना अभी बाकी है
पढ़ लिए सभी ने शेर मगर "नाशाद" का पढना अभी बाकी है
शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010
तू और ........
तेरी मुस्कान से होती है सुबहें
तेरी खुशबु को तरसती है दोपहरें
तेरे नाम से महकती है शामें
तेरी यादों से सजती है रातें
तेरे क़दमों से चलता है ज़माना
तेरी अदाओं से बदलते हैं मौसम
तेरी हया से अदब है ज़माने में
तेरी आँखों से नशा है पैमाने में
तेरे आने से सजती है महफ़िलें
तेरे इशारे से जलती है शम्में
तेरी आवाज से शायरी है जिंदा
तेरे होने से ही "नाशाद" है जिंदा
तेरी मुस्कान से होती है सुबहें
तेरी खुशबु को तरसती है दोपहरें
तेरे नाम से महकती है शामें
तेरी यादों से सजती है रातें
तेरे क़दमों से चलता है ज़माना
तेरी अदाओं से बदलते हैं मौसम
तेरी हया से अदब है ज़माने में
तेरी आँखों से नशा है पैमाने में
तेरे आने से सजती है महफ़िलें
तेरे इशारे से जलती है शम्में
तेरी आवाज से शायरी है जिंदा
तेरे होने से ही "नाशाद" है जिंदा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)