आवारा दोपहरें
याद है अभी भी वो आवारा दोपहरें
तेरी तलाश में वो आवारा दोपहरें
हर मोड़ पर तेरी राह तकना
हर आहट में तेरे आने का धोखा होना
पर अगले ही पल दिल का बैठ जाना
याद है अभी भी वो आवारा दोपहरें
वो बेमतलब तेरी गलीयों से गुज़रना
वो तेरे इक नज़ारे के लिए घंटों ठहरना
तेरी मुस्कान पर सारी थकान भुला देना
याद है अभी भी वो आवारा दोपहरें
मुझे याद है अभी भी वो आवारा दोपहरें
कभी ना भूलेगी वो आवारा दोपहरें
= नरेश नाशाद