एक पल ठहर जाओ
चले जाना फ़िर सदा के लिए
बस एक पल ठहर जाओ
तुम्हारी आंखों में झाँक तो लूँ
अपनी किस्मत जान तो लूँ
जिसे तुमने कभी लिया था बड़े प्यार से
मेरे उस नाम को फ़िर से सुन तो लूँ
जिसे कभी पकड़ा था मैंने जनम जनम के लिए
उस हाथ को फ़िर से थाम तो लूँ
जिसे तुमने रखा था बड़े प्यार से
उस आँचल में कुछ देर आंसू बहा तो लूँ
दिल में बनाई थी मैंने जो तस्वीर तुम्हारी
उस तस्वीर को सदा के लिए मिटा तो दूँ
जिन में बाँधा था तुमने मुझे सदा के लिए
उन बंधनों को मैं ख़ुद खोल तो दूँ
कभी जो लिखे तुमने मुझे बड़े प्यार से
उन नामों को तुम्हें लौटा तो दूँ
कभी जो किए थे हमने जनम जनम साथ चलने के
उन वादों से आजाद आज तुम्हें कर तो दूँ
जिसे रखा था अब तक सीने से लगाकर
तुम्हारे उस दिल को आज लौटा तो दूँ
फ़िर चले जन फ़िर सदा के लिए ...... .....
शनिवार, 20 जून 2009
बुधवार, 17 जून 2009
ना हो जुदा

ना हो जुदा
मेरे हमसफ़र मेरे हमकदम
ना हो तू अब मुझसे जुदा
मेरे हमराज़ मेरे हमनशीं
तू ही है अब मेरा खुदा
मेरे हमराज़ मेरे हमराह
मुझको बस तेरी ही चाह
मेरे हबीब रह मेरे करीब
ना हो तू अब मुझसे जुदा
मेरे महजबीं मेरे राजदार
मेरे दिल को है तुझसे करार
मेरे माहताब तुझे मेरी कसम
ना हो तू अब मुझसे जुदा
मेरे राज-ऐ-दिल मेरी जुस्तजू
तू ही मेरी आखिरी आरजू
मेरे आफताब तुझे खुदा कसम
ना हो तू अब मुझसे जुदा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)