शनिवार, 20 जून 2009

एक पल ठहर जाओ
चले जाना फ़िर सदा के लिए
बस एक पल ठहर जाओ
तुम्हारी आंखों में झाँक तो लूँ
अपनी किस्मत जान तो लूँ

जिसे तुमने कभी लिया था बड़े प्यार से
मेरे उस नाम को फ़िर से सुन तो लूँ
जिसे कभी पकड़ा था मैंने जनम जनम के लिए
उस हाथ को फ़िर से थाम तो लूँ

जिसे तुमने रखा था बड़े प्यार से
उस आँचल में कुछ देर आंसू बहा तो लूँ
दिल में बनाई थी मैंने जो तस्वीर तुम्हारी
उस तस्वीर को सदा के लिए मिटा तो दूँ

जिन में बाँधा था तुमने मुझे सदा के लिए
उन बंधनों को मैं ख़ुद खोल तो दूँ
कभी जो लिखे तुमने मुझे बड़े प्यार से
उन नामों को तुम्हें लौटा तो दूँ

कभी जो किए थे हमने जनम जनम साथ चलने के
उन वादों से आजाद आज तुम्हें कर तो दूँ
जिसे रखा था अब तक सीने से लगाकर
तुम्हारे उस दिल को आज लौटा तो दूँ

फ़िर चले जन फ़िर सदा के लिए ...... .....

कोई टिप्पणी नहीं: