बुधवार, 17 जून 2009

ना हो जुदा


ना हो जुदा





मेरे हमसफ़र मेरे हमकदम


ना हो तू अब मुझसे जुदा


मेरे हमराज़ मेरे हमनशीं


तू ही है अब मेरा खुदा






मेरे हमराज़ मेरे हमराह


मुझको बस तेरी ही चाह


मेरे हबीब रह मेरे करीब


ना हो तू अब मुझसे जुदा





मेरे महजबीं मेरे राजदार


मेरे दिल को है तुझसे करार


मेरे माहताब तुझे मेरी कसम


ना हो तू अब मुझसे जुदा





मेरे राज-ऐ-दिल मेरी जुस्तजू


तू ही मेरी आखिरी आरजू


मेरे आफताब तुझे खुदा कसम


ना हो तू अब मुझसे जुदा



कोई टिप्पणी नहीं: