वो
अक्सर सबसे छुपकर
वो मेरी तस्वीर बनाता क्यों है
कागजों पर लिखकर मेरा नाम
वो ज़माने से छुपाता क्यों है
देखकर सूरत मेरी
वो हर बार मुस्कुराता क्यों है
मेरे वापस मुस्कुराने पर
वो ख़ुद फ़िर शर्माता क्यों है
जब अपना दिल मुझे दे दिया तो
वो ज़माने से घबराता क्यों है
जब मैंने खुदा से उसे मांग लिया तो
वो दुआओं में मुझे मांगता क्यों है
इश्क में नहीं मिला करते गुलाब तो
वो काँटों से घबराता क्यों है
रोज़ मुझसे मिलता है फ़िर तो
वो मेरे ख्वाबों में आता क्यों है
उसके दिल में है तस्वीर मेरी तो
वो उसे मुझसे छुपता क्यों है
प्यार जब उसने मुझसे किया है तो
वो ज़माने को बताता क्यों है
1 टिप्पणी:
Mohabbat ka yeh zazba bahut hi laazawaab hai. kaash college k zamane mein aapki yeh kawita mujhe padhne k liye mili hoti to shayad main bhi is kawita to padhakar kishi ka dil jeet leta aur mohabbat kar leta.
Sachmuch mazaa aa gay Nareshji
एक टिप्पणी भेजें