बचपन का गाँव
वो जो बचपन का गाँव जिसे हम कहीं दूर छोड़ आए
चलो आज फ़िर से उसी गाँव की तरफ़ चला जाए
वो जो पीपल जिसके साए में गुजरती थी हर दोपहर
चलो आज फ़िर उसी पीपल की छाँव में बैठा जाए
वो जो गाँव की गलियां जहाँ हम दौड़ा करते थे दिन भर
चलो फ़िर उन्ही गलियों में बेमतलब घूमा जाए
वो जो अमराइयाँ जिनमे हम चुराया करते थे आम हर रोज़
चलो आज फ़िर उन्ही अमराइयों की तरफ़ चला जाए
वो जो बचपन का साथी हर खेल में जिससे होता था झगडा
चलो आज चलकर उससे गले मिलकर रोया जाए
बहुत हो चुका बेदिल बदिन्तिजाम आज का शहर
चलो फ़िर लौटकर नाशाद अपने गाँव बसा जाए
1 टिप्पणी:
Hello ji,
bachpan ki mithi yade jise hum kabhi nahi bhool sakte.bahut aachi kavita h.
एक टिप्पणी भेजें