यह कविता मेरी मम्मी के चरणों में अर्पित कर रहा हूँ. मेरी मम्मी जिनकी ऑंखें हम तीनों भाईयों के लिए सपने देखती हैं. जिनका दिल हमारे पूरे परिवार के लिए धडकता है. जिनकी मुस्कान हमें हर वक्त हिम्मत दिलाती है और यह कहती है कि जीवन में कभी हार मत स्वीकारना. जीतना ही जीवन है.
माँ
इस धरती पर भगवान का रूप है माँ जीवन के इस सफ़र में ठंडी छाँव है माँ
माँ, दुखों की कड़ी धुप में
शीतलता का एहसास है
माँ, अगर हमारे पास है तो
सारे जहाँ की खुशीयाँ पास है
माँ के आँचल में जैसे
हर फूल की खुशबू है
माँ की गोद में जैसे
हर उलझन का हल है
माँ की मुस्कान में जैसे
खुदा खुद मुस्कुराता है
माँ के दुलार से जैसे
हर चमन में बहार है
माँ की ममता से जैसे
सारी दुनिया पलती है
माँ की आँखों में जैसे
तीनों लोकों का ज्ञान है
इन आँखों में कभी आंसू ना आए
इन होठों से कभी मुस्कान ना जाए
इस आँचल पर कोई आंच ना आए
चाहे हमसे हर ख़ुशी छिन जाए
माँ से दूर कभी कोई लाल ना जाए
चाहे सारी दुनिया से साथ छूट जाए
23 टिप्पणियां:
यह सच नरेशजी, माँ ही धरती पर भगवान का रूप है. भावपूर्ण कविता. बहुत सुन्दर. जब माँ साथ हो तो और कुछ नहीं चाहिये.
भैय्या, हमें मदर डे एक दिन मनाने की जरुरत नहीं; रोज मनाना चाहिये. माँ का जीवन में योगदान इतना है कि एक दिन उनके नाम नहीं सारा जीवन उनके नाम हो. बहुत अच्छी कविता है.
मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं.
मां इस धरा पर भगवान का स्वारूप है
कहते हैं कि माँ का क़र्ज़ सात जन्मों तक नहीं उतरता. तो फिर माँ के नाम एक साल में केवल एक दिन!! कितनी बेतुकी बात है नरेशजी! हम प्रति दिन मातृ दिवस मनाएं.आपने कितना अच्छा लिखा है ---
माँ की ममता से जैसे
सारी दुनिया पलती है
माँ की आँखों में जैसे
तीनों लोकों का ज्ञान है
माँ - एक ऐसा शब्द जो मुंह से निकलते ही सारे दर्द दूर कर देता है. आपने सही लिखा है भाईसाहब -
माँ, दुखों की कड़ी धुप में
शीतलता का एहसास है
माँ, अगर हमारे पास है तो
सारे जहाँ की खुशीयाँ पास है
अगर जीते जी जन्नत का नजारा चाहिये तो माँ के पैरों की तरफ देख लो. अगर हर मुश्किल से छुटकारा पाना हो तो माँ के आंचल में सिर छुपा लो. नाशाद साहब एक एक लफ्ज माँ से करीबी में ही सुकून है; यह कहता है. आपकी अम्मीजान को हमारा भी सलाम जो उसने आप जैसा बेटा पैदा किया जो एक समन्दर से भी गहरा दिल रखता है.
उम्दा... माँ से बढकर दुनिया में है भी क्या....?
अच्छी कविता लगी माँ पर।
भाई नरेश जी, मां पर आपकी यह कविता अच्छी लगी।
maa kaa saath umr bhar nahin miltaa
sundar prastuti .
veerubhaai 1947.blogspot .com
माँ; माँ के बिना जीवन नहीं. माँ के बिना दुनिया नहीं. मैं आज जो भी हूँ मेरी माँ के कारण हूँ. आपकी कविता बहुत अच्छी लगी.
बहुत अच्छी कविता है नरेशजी,.हर दिन माँ के नाम. हर दिन पिता के नाम. हमारी संस्कृति यही है. यही हमारे संस्कार होने चाहिये. हर रोज मत-पिता के दर्शन जीवन को सफल बनाते हैं.
माँ, दुखों की कड़ी धुप में
शीतलता का एहसास है
माँ, अगर हमारे पास है तो
सारे जहाँ की खुशीयाँ पास है
बहुत सुन्दर रचना ....माँ की ममता को प्रणाम .... दुनिया की हर माँ के चरणों में मेरा शत-शत-नमन
http://athaah.blogspot.com/
मेरे लिए माँ ही सब कुछ है. मुझे माँ के बिना अपना वजूद नज़र ही नहीं आता है. आपकी कविता भी यही कहती है. बहुत अच्छी है आपकी कविता.
My mom is sitting with me Nareshji. Everybody has read this poem. All are very emotional.
माँ की मुस्कान में जैसे
खुदा खुद मुस्कुराता है
माँ के दुलार से जैसे
हर चमन में बहार है
मेरी बीजी सबसे ग्रेट हैं. मेरे पापाजी भी ऐसे ही ग्रेट है. दोनों आपके लिए आशीर्वाद भेज रहे हैं इस कमेन्ट के साथ.नरेशजी , आपको भी a very memorable Mother's Day ( Mummy's Day ).
बहुत बहुत बधाई नाशादजी, मदर डे पर इतनी अच्छी कविता के लिए. आपकी माँ को हम सबका प्रणाम.
इन आँखों में कभी आंसू ना आए
इन होठों से कभी मुस्कान ना जाए
इस आँचल पर कोई आंच ना आए
चाहे हमसे हर ख़ुशी छिन जाए
माँ से दूर कभी कोई लाल ना जाए
चाहे सारी दुनिया से साथ छूट जाए
शानदार रचना है नरेश भैया. कोई भी अपने माँ-बाप को ना भुलाए और जैसा आपने लिखा है कि कोई दूर ना जाये. हर दिन माँ-बाप का दिन होता है. इनकी छत्रछाया रहे.
मेरी ई-मेल आई डी नहीं है. बहुत मशक्कत के बाद टिप्पणी भेज पा रहा हूँ. नरेश बोहराजी, बहुत धन्यवाद इस कविता के लिए. दुनिया कि सभी माओं को हमारा प्रणाम पहुंचे. आपको एक बार फिर बधाई. इतनी अच्छी रचना के लिए. देवकरण झा , बेगुसराय
आपकी मम्मी को भी मेरा प्रणाम और आपको बहुत बहुत थैंक्स इत्ती अच्छी कविता के लिए. आज कुछ और नहीं लिख सकती. बस आप समझ लो. माँ कुछ भरी हो चला है.
..माँ की ममता को प्रणाम .
माँ; माँ के बिना जीवन नहीं. माँ के बिना दुनिया नहीं
माँ की ममता से जैसे
सारी दुनिया पलती है
माँ की आँखों में जैसे
तीनों लोकों का ज्ञान है
yeh lines bahut aachi h,esliye baghwan ne maa ka saath diya h..
एक टिप्पणी भेजें