मैं तो मीरा हो गई
तेरी यादों का ज़हर पी पीकर साजन
मैं तो मीरा हो गई
तुम ना कभी बन सके श्याम साजन पर
मैं तो मीरा हो गई
एक पल भी ना कभी ऐसा बीता जब
याद मैंने तुम्हें ना किया
हर सांस तेरे नाम की ली मैंने
हर ख्वाब तेरा ही देखा मैंने
ओढ़ के तेरे नाम की चुनर साजन
मैं तो दीवानी हो गई
तुम ना कभी बन सके श्याम साजन पर
मैं तो मीरा हो गई
तेरी तस्वीर सदा रखी मैंने
अपने दिल के आईने में
खुद ने चुन लिए कांटे और
फूल तेरी राहों में बिछा दिए
तुम तक पहुँचने की चाह में
अपनी राह तक मैं भूल गई
तुम ना कभी बन सके श्याम साजन पर
मैं तो मीरा हो गई
हर आहट पर दिल मेरा धड़का
हर सावन में दिल मेरा तरसा
गर मिलते चार कहार मुझे तो
अपनी डोली खुद तेरे घर ले आती
तेरे आने के इंतज़ार में साजन
मेरी ज़िन्दगी अधूरी हो गई
तुम ना कभी बन सके श्याम साजन पर
मैं तो मीरा हो गई
तेरी यादों का ज़हर पी पीकर साजन
मैं तो मीरा हो गई
तुम ना बन सके कभी श्याम साजन पर
मैं तो मीरा हो गई
रविवार, 14 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
क्या बात है नरेशजी ! मीरा के चरित्र को आपने इतनी अच्छी तरह से समझा और फिर श्याम को उलाहना प्रीतम के माध्यम से. क्या कल्पना की है ! बहुत ही सुन्दर ! क्या प्रवाह है !!!!
हर सांस तेरे नाम की ली मैंने
हर ख्वाब तेरा ही देखा मैंने
ओढ़ के तेरे नाम की चुनर साजन
मैं तो दीवानी हो गई
तुम ना कभी बन सके श्याम साजन पर
मैं तो मीरा हो गई
यह हिस्सा तो इस रचना की जान है. कभी राधा पर भी लिखिएगा. मुझे पूरा विश्वास है आप के मन में राधाजी का भी ख़याल ज़रूर आया होगा. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.
एक टिप्पणी भेजें