हर तरफ फ़ैली है तेरी ही निशानीयाँ
मेर प्यार की निशानीयाँ
वो ख़त जो पहले पहल
तुमने मुझे लिखे थे
वो तस्वीरें जो मैंने चुपके से
तुमसे चुरा ली थी
वो बातें जो अक्सर तुम
मुझसे करती रहती थी
वो खुशबू जो हमेशा
तुमसे पहले आ जाती थी
वो सुकून जो तुम्हारी
एक झलक से मिलता था
वो पहला एहसास जब तुमने
मेरे बालों को छुआ था
वो यादगार लम्हा जब तुमने
मेरा प्यार कुबूला था
वो तड़प जो तेरे जाने के बाद
मुझे महसूस होती थी
वो तेरे ख्वाब जो अक्सर
मुझे रातों में आते थे
हर तरफ फ़ैली है तेरी ही निशानीयाँ
मेर प्यार की निशानीयाँ
मेरे चारों ओर फ़ैली तेरी खुशबु
हर तरफ गूंजती तेरी आवाज़
तुम्हारे क़दमों की मीठी आहट
रह रहकर जैसे कह रही है
तुम अभी अभी शायद गई हो
नहीं ; नहीं
रह रहकर यह कह रही है
तुम बस अभी आनेवाली हो
बस अभी आनेवाली हो
2 टिप्पणियां:
आज पहली बार मैंने आपकी नज़्म पढ़ी. बहुत ही अच्छी लगी. मैं भी लिखती रहती हूँ. लेकिन खुद ही पढ़ती हूँ . आपकी शैली बहुत अच्छी लगी. ऐसा लगा जैसे कोई मेरे सामने बैठ कर खुद ही कह रहा हो. बड़ा चंगा लग्गा जी.
वो खुशबू जो हमेशा
तुमसे पहले आ जाती थी
ये तो लखनवी तहजीब हुई कि माशूका को इतनी इज्जत बख्शी जा राही है. उसकी खुशबु से पहचान लेना . सलामत रहो नाशाद साहब क़यामत तक और क़यामत कभी ना आये.
एक टिप्पणी भेजें