जब से वो दूर हो गया
जब से वो दूर हो गया
यादों के सिलसिले हो गए
नींद किसी की हो गई
ख्वाब किसी के हो गए
जब कोई नामाबर आया
हौसले फिर बुलंद हो गए
उसके खतों में मेरे नाम से
फिर से चश्मतर हो गए
जब भी कहीं कोई तारा टूटा
दिल डूब कर बहुत रोया
उसकी कही बातों से नाशाद
ग़ज़लों के शेर हो गए
उसकी गलीयाँ उसकी महफ़िल
अब तो बस किस्से हो गए
उसकी आँखों के नूर से
राहों के चिराग रोशन हो गए
पहले पहल जब उसे देखा था
दिल में वो तभी से बस गए
जब उसने मुस्कुराकर देखा तो
हम बस उसी के हो गए
मंगलवार, 12 अक्तूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
18 टिप्पणियां:
wah wah
wah wah
खूबसूरत अभिव्यक्ति...बधाई.
कभी 'शब्द-शिखर' पर भी पधारें !!
बहुत रोचक और सुन्दर अंदाज में लिखी गई रचना .....आभार
किस खूबसूरती से लिखा है आपने। मुँह से वाह निकल गया पढते ही।
आदरणीय नरेश चन्द्र बोहरा जी
नमस्कार !
कमाल की लेखनी है आपकी लेखनी को नमन बधाई
"माफ़ी"--बहुत दिनों से आपकी पोस्ट न पढ पाने के लिए ...
आप सभी का बहुत बहुत आभार. आप सभी की प्रतिक्रियाओं ने मुझे हमेशा अपने आपको और लिखने के लिए मजबूर किया है.
बहुत सुन्दर व भावपूर्ण रचना है। बधाई स्वीकारें।
नींद किसी की हो गई
ख्वाब किसी के हो गए
नाशाद साहब, मौहब्बत और जुदाई में यही होता है. नींद और ख्वाब दोनों खुद के नहीं रहते. आपने जुदाई को बहुत ही करीब से देखा लगता है. वरना इस तरह के अल्फाज लिखा जाना मुश्किल है.
बहुत ही खूब.
खुदा ऐसी जुदाई ना दे. उसकी आँखों के नूर से राहों के चिराग रोशन हो गए .
क्या कल्पना की है नरेशजी आपने!!
बस इस शेर पर ही खुद को लुटा दिया समझो.
बहुत सुन्दर
उसकी गलीयाँ उसकी महफ़िल
अब तो बस किस्से हो गए
उसकी आँखों के नूर से
राहों के चिराग रोशन हो गए
बहुत अच्छी रचना नरेशजी, हर बार की तरह एक बार फिर दिल को हिला गई.
जब कोई नामाबर आया
हौसले फिर बुलंद हो गए
उसके खतों में मेरे नाम से
फिर से चश्मतर हो गए
मौहब्बत और जुदाई को मिलाकर आपने बहुत अच्छा लिखा है. बस अब लगातार आप लिखते रहिये. बीच बीच में गायब ना हो जाना नरेशजी. आदत हो गयी है आपके ब्लॉग को करीब करीब रोजाना देखने की.
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति...बधाई.
इसे बार बार पढने को जी चाहता है नरेशजी. कभी हुआ नहीं लेकिन आपकी रचना पढने के बाद ऐसा लगा जैसे मैं इस दौर से गुज़र चुकी हूँ. ये आपकी लेखनी का असर है कि पढनेवाला उसमे खो जाता है.
नरेशजी आपने ब्लॉग पर इतना कम पोस्ट करना क्यूँ शुरू किया है?
न जाने कितने दिन तक मैं आपकी पुराणी रचनाओं को पढ़कर ही काम चलाती रही.
आज की रचना बहुत अलग है.
bahut hi sunder lines h,aapki koi bhi kavita baar baar padhne ko jee chata h.....
एक टिप्पणी भेजें